परिषदीय स्कूल आज खुले रहेंगे, शिक्षामित्रों भी आएंगे
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के चलते मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय निर्वाचन कार्य के लिए खुले रहेंगे।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विद्यालय पूर्वाह्न नौ बजे से अपरान्ह पांच बजे तक संचालित किए जाएंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक;बीएलओ की सहायता के लिए विद्यालय में रहेंगे जबकि छात्रों के लिए पूर्व की भांति अवकाश रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग से नियुक्त बीएलओ विद्यालयों में रहकर गणना प्रपत्रों के संग्रह, सत्यापन एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित करेंगे।
