शिक्षक व शिक्षामित्रों का सामूहिक बीमा कराए जाने की मांग samuhik beema yojna

Imran Khan
By -
0

शिक्षक व शिक्षामित्रों का सामूहिक बीमा कराए जाने की मांग

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षक व शिक्षामित्रों का सामूहिक बीमा कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने की है। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बीएलओ ड्यूटी कर रहे शिक्षक व शिक्षामित्रों की मृत्यु होने के कारण संघ मैदान में उतर आया है।


उसने सरकार से 50-50 लाख रुपये का सामूहिक बीमा कराए जाने की मांग की है। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि कोरोना के दौरान चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की मौत होने के बाद संगठन ने किसी तरह उनके परिवार को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलवाई।

वर्ष 2014 तक सामूहिक बीमा की राशि शिक्षकों को दी जाती थी और तब शिक्षकों के वेतन से 87 रुपये प्रति महीने काटा जाता था। फिलहाल अब सामूहिक बीमा योजना बंद होने से शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षामित्र बीएलओ ड्यूटी कर रहे हैं और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में शिक्षा विभाग फिर से सामूहिक बीमा योजना लागू करे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)