SIR Form Online Status: BLO ने फॉर्म जमा किया या नहीं? अब ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, जानें आसान तरीका
How to Check SIR Form Status: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बावजूद देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित बीएलओ लोगों के घर-घर जाकर फॉर्म कलेक्ट कर रहे हैं. एसआईआर को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं, मसलन सारे डॉक्यूमेंट होने के बाद भी अगर एसआईआर में नाम नहीं आया तो क्या होगा? इसके अलावा क्या एसआईआर जरूरी है? वहीं कई लोगों को ये डर है कि BLO को दिया गया फॉर्म जमा हो गया या नहीं?
SIR को लेकर इससे पहले हमने कई सवालों का जवाब दिया है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे आप कैसे देख सकते हैं कि आपका फॉर्म जमा हो गया है या नहीं. हाल ही में चुनाव आयोग ने एसआईआर को लेकर लोगों के कई भ्रम दूर किए. EC ने वोटर्स को ये कहते हुए निश्चिंत कर दिया है कि वो घर बैठे अपने फॉर्म की स्थिति जान सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपके फॉर्म में कुछ गलत डिटेल्स नजर आते हैं तो आप उनकी जानकारी चुनाव आयोग को दे सकते हैं. फॉर्म जमा करवाने के साथ-साथ चुनाव आयोग ने फॉर्म को ट्रैक करने की भी सुविधा शुरू कर दी है.
ऑनलाइन कहां चेक कर सकते हैं अपना SIR फॉर्म?
- जिन 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है, वहां के वोटर्स voters.eci.gov.in/enumeration-form-new पर जाकर ऑनलाइन अपने एसआईआर फॉर्म की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा, फिर एपिक नंबर डालना होगा.
- अगर बीएलओ द्वारा आपका फार्म अपलोड कर दिया गया है तो वेबसाइट पर ये सभी डिटेल्स डालने के बाद आपका फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देन लगेगा.
- अगर आपने अपना एन्यूमरेशन फॉर्म खुद जमा किया है तो, उसे देखने के लिए भी आप इसी प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- चुनाव आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा है, जिससे वोटर्स को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही बीएलओ के पास भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

बीएलओ के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
चुनाव आयोग ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी वोटर का एसआईआर फॉर्म (एन्यूमरेशन फॉर्म) जमा नहीं हुआ है, तो उससे संबंधित बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में सिर्फ कुछ मिनटों का ही समय लगता है. आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं, एक बार पोर्टल पर जाकर जरूर चेक करें. चेक करने पर अगर आपका फॉर्म ब्लैंक नजर आता है तो मतलब उसे अभी अपलोड नहीं किया गया है. इस स्थिति में आपको फॉर्म फिर से अपलोड करना पड़ सकता है या फिर संबंधित बीएलओ से बात करनी पड़ सकती है.
फॉर्म में डिटेल्स गायब हों तो क्या करें?
अगर किसी वजह से आपका फॉर्म वेब पोर्टल पर नहीं दिखाई देता तो घबराने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. BLO लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के वोटर्स फॉर्म अपलोड कर रहे हैं. अगर किसी वजह से आपके फॉर्म में डिटेल्स गलत या सबमिटेड का स्टेटस दिखाई देता है तो आप अपने BLO से इस बारे में बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी अपना फॉर्म अपडोल कर सकते हैं, जिससे गलती होने की संभावना भी कम हो जाती है.
