प्रदेश के 50 हजार शिक्षक चयन वेतमान से वंचित
प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों के करीब 50 हजार शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बीएसए इन शिक्षकों का चयन वेतनमान लागू नहीं कर रहे हैं। शिक्षक बीआरसी से लेकर बीएसएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे का कहना है कि 10 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद चयन वेतनमान मिल जाना चाहिए। दिसंबर 2024 को शासन ने चयन वेतनमान के लिये पांच ऑनलाइन मॉड्यूल जारी किए, लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते शिक्षकों को चयन वेतनमान नहीं मिला। प्रदेश के 25 जिलों के बीएसए चयन वेतनमान को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।
