परिषदीय स्कूलों की कक्षा पांच की 13 दिसम्बर की परीक्षा अब 16 को
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में एक बार फिर बदलाव किया गया है। कक्षा पांच की 13 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा अब 16 दिसम्बर को होगी। यह बदलाव 13 दिसम्बर को होने वाली नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।
बाकी परीक्षाएं 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। एसआईआर के कारण प्राथमिक स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक की 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित कर उसे 10 से 15 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने की समय सारणी जारी की गई थी लेकिन बदली तिथियों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए नई संशोधित समय सारणी जो जारी की गई, उसमें भी नई समस्या खड़ी हो गई है।
13 दिसम्बर को कक्षा 5 की गणित व कला की दोनों पालियों में परीक्षा थी जबकि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा भी 13 दिसंबर को ही पूरे प्रदेश में होनी है, जिसके प्रवेश पत्र तक जारी हो चुके हैं। इसे ध्यान में रखकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा पांच की 13 दिसम्बर की परीक्षा को 16 दिसम्बर कर दिया है।
