हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 364 विद्यालयों की सूची अपलोड UPBOARD EXAM CENTER LIST

Imran Khan
By -
0

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 364 विद्यालयों की सूची अपलोड

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड व प्रशासन ने संयुक्त रुप से केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को गति देने के लिए कवायद शुरू कर दी।

डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिले में संचालित करीब 364 विद्यालयों में पहुंचकर 16 बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपी। डीआईओएस ने विद्यालयों की जांच रिपोर्ट को जिलाधिकारी के माध्यम से बोर्ड को भेजा है। यूपी बोर्ड जल्द ही अनंतिम सूची जारी करते हुए विद्यालयों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची जारी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की वर्ष २०२६ में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है।


जिले में संचालित विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, राउटर, बाउंड्रीवाल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, केंद्र तक पहुंचने के लिए पक्का मार्ग, प्रश्नपत्र को रखने के लिए अलमारी, छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर कमेटी ने जांच की। डीआईओएस पप्पू सरोज ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट को बोर्ड को भेज दिया जाएगा। बोर्ड जल्द ही अनंतिम सूची जारी करेगा। कहा कि दिसंबर के अंत तक केंद्र निर्धारण होने की संभावना है। उधर, जिले में इस बार हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में करीब ४७ हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। 160 विद्यालयों में टीम को संसाधन मिले पूर्ण कन्नौज। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की जांच करने पहुंची टीमों को तमाम विद्यालयों में कई तरह की अव्यवस्थाएं भी मिली। बोर्ड से तय किए गए मानक में वह विद्यालय खरे नहीं उतरे। टीम के मुताबिक करीब १६० विद्यालय ऐसे हैं, जिनको केंद्र बनाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)