प्रयागराज। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता राम पाल ने प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को नाम के साथ मुहर लगाने का आदेश जारी कर दिए हैं।
चार सितंबर के पत्र में कामता राम पाल ने कहा है कि अक्सर देखा जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने नाम की मुहर न लगाकर सिर्फ पदनाम की मुहर लगाकर बिना तारीख के हस्ताक्षर शासकीय अभिलेखों, पत्राचार पत्रों, विद्यालय निरीक्षण आख्या, विद्यालय की उपस्थिति व पत्र व्यवहार पंजिका, जांच आख्या, टीसी प्रति हस्ताक्षरण व अन्य दैनिक अभिलेखों में कर रहे हैं।
कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने नाम की मुहर न लगा कर उनके द्वारा मात्र पदनाम की मुहर लगाकर दिनांक रहित हस्ताक्षर शासकीय अभिलेखों, पत्राचार पत्रों, विद्यालय निरीक्षण आख्या, विद्यालय की उपस्थिति एवं पत्र व्यवहार पंजिका, जाँच आख्या, टी०सी० प्रतिहस्ताक्षरण एवं अन्य दैनिक अभिलेखों में किये जा रहे है,