सीजीएल परीक्षा से पहले एसएससी ने जारी की एडवाइजरी, आधार बायोमैट्रिक को लेकर दी ये हिदायत
SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में गड़बड़ियों और धोखाधड़ी को लेकर कड़ी चेतावनी और एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह अनुचित साधनों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों पर पब्लिक एग्जामिनेशन्स (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
इसमें परीक्षा रद्द करने से लेकर वर्तमान और भविष्य की परीक्षाओं से डिबार करना शामिल है।
इन बातों का रखें ख्याल
आयोग ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी के अलग-अलग तरीके और उन्हें पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीकों में शामिल हैं:
- नोड का रिमोट कंट्रोल: किसी परीक्षा नोड को दूर से नियंत्रित करने की कोशिश का पता लगाने के लिए उन्नत तकनीकी समाधान लगाए गए हैं।
- रजिस्ट्रेशन स्तर पर प्रतिरूपण (इंपर्सोनेशन): आधार सत्यापन, बायोमैट्रिक और चेहरा पहचान (फेशियल रिकग्निशन) से ऐसे मामलों की पहचान की जा रही है।
- नोड आवंटन के बाद अदला-बदली: इस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और एआई एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- पर्ची पास करना/अनुचित सहायता देना: परीक्षा हॉल में ऐसी गतिविधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे और एआई-आधारित एनालिटिक्स सक्रिय हैं।