UPSSSC PET 2025 Answer Key OUT: यूपी पीईटी की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPSSSC PET 2025 Answer Key OUT: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2025) की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी.
अब उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
ViewPdfDownload
आयोग ने बताया है कि यह केवल प्रोविजनल आंसर की (अनंतिम उत्तर कुंजी) है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
UPSSSC PET Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर "UPSSSC PET 2025 Answer Key" लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी परीक्षा शिफ्ट (6 या 7 सितंबर) का चयन करें.
- अब PDF फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलान करें.
- यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है तो ऑनलाइन ऑब्जेक्शन लिंक पर जाकर निर्धारित शुल्क के साथ सबमिट करें.
कब हुई थी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2025) पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर कराई गई. यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर को राज्यभर के 48 जनपदों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रशासनिक इंतजाम किए गए थे. हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए और अभ्यर्थियों की पहचान की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया.
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. दूसरी पाली शाम 3 बजे से 5 बजे तक संपन्न हुई. दोनों शिफ्टों में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर आयोग द्वारा आयोजित इस अहम परीक्षा में भाग लिया.
UPSSSC PET परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए एक अहम गेटवे मानी जाती है. इसके आधार पर ग्रुप C और अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इसलिए बड़ी संख्या में युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं.