UP Teacher Bharti 2025: यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

Imran Khan
By -
0

UP Teacher Bharti 2025: यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

UP Teacher Bharti 2025

शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूपी में 50 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. कार्मिक विभाग प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है.

ड्राफ्ट तैयार होते ही इसे यूपी शिक्षा चयन आयोग के पास भेज दिया जाएगा, जहां से पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक के ये पद प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में भरे जाएंगे.

यूपी में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में 50 हजार से अधिक पदों पर फंसी शिक्षक भर्ती शुरू करने का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है. इन भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेज देंगे. जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षा चयन आयोग करेगा भर्ती, नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट

यूपी शिक्षा चयन आयोग को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदों पर भर्तियां करनी हैं, लेकिन संबंधित विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा नहीं मिलने से नई भर्ती शुरू नहीं हो सकी. आयोग के प्रतिनिधियों और बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच 10 बैठकें होने के बाद भी अधियाचन के प्रारूप पर विवाद बना रहा, लेकिन अब विवाद खत्म होने के बाद कार्मिक विभाग अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. इस कार्य को पूरा होने में करीब एक महानें का समय लग सकता है. तैयार प्रारूप संबंधित विभागों और आयोग को भेजा जाएगा. प्रारूप तैयार होने से लेकर अधियाचन मिलने तक लगभग दो महीने का समय लग सकता है. इसके बाद नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

UP Teacher Recruitment 2025: कहां कितने पदों पर रूकी है शिक्षकों की भर्तियां?

आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर संबंधित विभागों ने समय से अधियाचन भेज दिया होता तो अब तक परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तकरीबन 30 हजार पदों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के 20 हजार से अधिक पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी होती.

UP Teacher Bharti 2025
UP Teacher Bharti 2025

आयोग ने विज्ञापन वर्ष 2022 के तहत टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम हफ्ते में संभावित है और 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा भी टलने के आसार हैं. इन दोनों परीक्षा को लेकर असमंजस है. पीजीटी परीक्षा तीन बार और टीजीटी परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है, लेकिन अब रास्ता निकलता दिख रहा है.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!