SSC Vacancy 2025: SSC CHSL के आवेदन शुरू, LDC सहित अन्य पोस्ट की देखें लिस्ट और तिथियां
SSC CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level)
SSC Vacancy 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह अवसर आपके लिए है. SSC CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level) भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी हो चुका है.
अब 23 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें चुने जाने पर आपको LDC, JSA, DEO जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप-सी पदों पर नौकरी मिलेगी. यहां SSC Stenographer Vacancy 2025 के बारे में विस्तार से जानें.
SSC Vacancy 2025: SSC CHSL |
मुख्य तिथियां और पद (SSC Vacancy 2025)
- आवेदन शुरू: 23 जून 2025
- अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
- परीक्षा तिथि (Tier-I): 8 से 18 सितंबर 2025, CBT मोड में
- पद: Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Data Entry Operator (DEO) आदि.
कौन कर सकता है आवेदन? (SSC Vacancy 2025)
SSC Stenographer Vacancy 2025 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके लिए आयु सीमा में सामान्य वर्ग 18-27 वर्ष; SC/ST/OBC/ के लिए छूट निर्धारित की गई है. भारत का नागरिक, अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें जैसे आधार, फोटो आदि.
चयन प्रक्रिया: टीयर-1 से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (SSC Vacancy 2025)
- Tier-1: CBT आधारित लिखित परीक्षा
- Tier-2: टाइपिंग या स्किल टेस्ट (DEO/JSA के लिए आवश्यक)
- Document Verification: सभी डॉक्यूमेंट जांच के बाद फाइनल चयन.
सैलरी और करियर ग्रोथ (SSC Stenographer Vacancy 2025)
- LDC/JSA: Pay Level-2 19,900 से 63,200
- DEO: Pay Level-4/5 25,500 से 81,100
- भत्ते: DA, HRA आदि
- प्रमोशन: ग्रेड-सी से ग्रेड-बी/ए तक सरकारी पदों पर प्रमोशन.