Manav Sampada Portal
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ चल रही किसी भी तरह की जांच का विवरण ऑनलाइन होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ चल रही विभागीय जांच, अभियोजन, सतर्कता जांच आदि की कार्यवाही का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जाए।
उन्होंने राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, शिक्षा निदेशक बेसिक व माध्यमिक, निदेशक एससीईआरटी आदि को निर्देश दिया है कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया। उन्होंने यह भी कहा है कि अब तक की समीक्षा में इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं मिली है। अधिकांश विभागों ने इससे जुड़ी सूचना पोर्टल पर दर्ज नहीं की है। 30 जून तक इसकी सूचना अपलोड न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि समूह क, ख, ग व घ श्रेणी के अधिकारियों की 2024-25 की वार्षिक प्रविष्टि भी मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इसे 25 जून तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।