UP Scholarship: यूपी सरकार की स्कॉलरशिप को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन छात्रों को मिलेगा लाभ
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस बार सभी पात्र अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का बजट करीब 64 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले वर्ष 1.45 लाख से अधिक छात्र बजट की कमी के कारण छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए थे।
पिछले वित्तीय वर्ष में 220 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति बांटी गई थी। इस बार सरकार ने 361 करोड़ रुपये की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बांटने का निर्णय लिया है। इसमें सबसे अधिक 141 करोड़ रुपये दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति में बढ़ाए गए हैं। सात करोड़ रुपये प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में बढ़ाए गए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में 3.68 लाख अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी, जबकि इस बार बजट बढ़ने से डेढ़ लाख और छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
दो तरह की छात्रवृत्ति
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छात्र-छात्राओं को दो तरह की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इनमें पूर्वदशम जो कक्षा नौ व 10 के छात्रों को दी जाती है। इसमें तीन हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलती है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा-11 के बाद की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती है।
इसमें अधिकतम धनराशि 50 हजार रुपये सालाना मिलती है। पिछले वित्तीय वर्ष पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 1.43 लाख छात्र पात्र पाए गए थे जबकि 1.02 लाख युवाओं को छात्रवृत्ति मिली थी। करीब 36 हजार छात्र बजट के अभाव में छात्रवृत्ति नहीं पा सके थे। पांच हजार छात्रों को संदिग्ध मानते हुए निदेशालय ने इनकी छात्रवृत्ति रोक दी थी।
3.74 लाख युवाओं ने किया आवेदन
इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 3.74 लाख युवाओं ने आवेदन किया था इनमें से 2.65 लाख को ही छात्रवृत्ति दी जा सकी थी। 1.09 लाख छात्रों को बजट की कमी के कारण छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस बार बजट बढ़ाने की मांग सरकार से की थी।
सरकार ने सात करोड़ रुपये पूर्वदशम छात्रवृत्ति में बढ़ाते हुए 37 करोड़ रुपये दिए हैं। दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 134 करोड़ रुपये बढ़ाकर कुल 324 करोड़ रुपये दिए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय कहते हैं कि 141 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलने से अब आवेदन करने वाले सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी। बढ़ी हुई धनराशि से करीब डेढ़ लाख अतिरिक्त छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।