80 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी धनराशि Money For Dress And Bag

Imran Khan
By -
0

80 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी धनराशि

संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियोें के लिए ड्रेस, जूता-मोजा और बैग की खरीदारी के लिए 1,200 रुपये अभिभावकों के खाते में भेजने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 80 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में रकम दो से तीन दिन में भेजी जाएगी।


इन बच्चों के डाटा का सत्यापन हो चुका है। जिले में 1,247 परिषदीय विद्यालयों में करीब 98 हजार बच्चे नामांकित है। शासन की तरफ से विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिए 1,200 रुपये अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। गत वर्ष विभाग की तरफ से प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी। शिक्षकों की मानें तो विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। प्रवेश के लिए बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होने पर नामांकन तो किया जा रहा है लेकिन आधार कार्ड नहीं मिलने पर डीबीटी राशि के लिए उनका नाम नहीं भेजा जा सकता है। बीएसए अमित कुमार सिंह का कहना है कि लगभग 80 हजार बच्चों का डाटा सत्यापन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!