यू -डायस+ पोर्टल पर मृत दिखाए जाने वाले छात्रों का विभाग कराएगा सत्यापन UDISE PORTAL

Imran Khan
By -
0
यू -डायस+ पोर्टल पर मृत दिखाए जाने वाले छात्रों का विभाग कराएगा सत्यापन

ललितपुर। विद्यालयों में यू डायस पोर्टल पर विद्यालय के ऐसे छात्रों जिनको मृत दिखाकर डिलीट किया गया है, अब ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के मृतक होने का सत्यापन शिक्षा विभाग कराएगा। इसके लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर मृत दर्शाए गए छात्रों के मृतक संबंधी प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।



जनपद में 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की पूरी जानकारी यू-डायस पोर्टल पर अपलोड रहती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विवरण को अपडेट करते रहते हैं।

हाल ही में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का डेटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड और अपडेट करने की कार्रवाई की गई। इसमें से ऐसे छात्र जिनकी मौत हो गई है उनको मृतक बताते हुए उनका डेटा पोर्टल से डिलीट कर दिया गया था। इसे देखते हुए अब बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे छात्रों के मृतक होने का सत्यापन कराएगा, जिसमें विभाग ने शिक्षकों से इन छात्रों के मृतक होने के संबंध में प्रमाण पत्र मांगे हैं। इन प्रमाण पत्रों को सभी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा कराया जाएगा। जिसके बाद इन प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेटा डिलीट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सत्यापन कराया जा रहा है।

जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यू डायस पोर्टल पर मृत दिखाकर डिलीट किए गए ऐसे छात्रों के मृतक संबंधी प्रमाण पत्र बीआरसी केंद्र पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके बाद छात्र-छात्राओं का सत्यापन विभाग द्वारा कराया जाएगा।

-रणवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!