JEECUP Admit Card card 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, 20 मई से शुरू होगा एग्जाम
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025) में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से JEECUP 2025 एग्जाम की शुरुआत 20 मई से की जाएगी, ऐसे में छात्रों को एडमिट कार्ड का इंतजार है जो आज खत्म हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंट्रेस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किये जायेंगे।
ग्रुप वाइज एग्जाम डेट
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा- ग्रुप A, E,B, C, D, G, H, I, L, F, K1 to K8 के लिए 20 मई से शुरू होकर 28 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी ग्रुप्स के लिए एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगा।
इन स्टेप्स से एडमिट कार्ड किया जा सकेगा डाउनलोड
- यूपी जीकप एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी केंद्र पर निर्धारित समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। लेट होने पर आपको परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा।
एग्जाम विवरण
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 जनवरी से 10 मई 2025 तक लिए गए थे। एंट्रेस एग्जाम 20 से 28 मई तक आयोजित होगा। एग्जाम संपन्न होने के बाद आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी और उस पर 4 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जायेगा। रिजल्ट 10 जून 2025 को जारी किया जायेगा। इसके बाद काउंसिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स को राज्यभर के संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।