CBSE Results 2025: नंबरों से नहीं हैं खुश तो अपना सकते हैं ये तरीका, पूरा प्रॉसेस होगा ऑनलाइन

Imran Khan
By -
0

CBSE Results 2025: नंबरों से नहीं हैं खुश तो अपना सकते हैं ये तरीका, पूरा प्रॉसेस होगा ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, देहरादून। CBSE Results 2025: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद की प्रक्रिया में बदलाव किया है। बोर्ड ने यह निर्णय छात्रों को अधिक पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता देने के उद्देश्य से लिया है।

अब छात्र पुनर्मूल्यांकन अथवा अंकों की पुष्टि से पहले जांची गई अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकापी प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि किस प्रश्न पर कितने अंक मिले हैं और क्या मूल्यांकन सही तरीके से किया गया है।

बोर्ड ने उपलब्ध कराए सुधार के विकल्प

सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि यदि कोई छात्र-छात्रा अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है तो उनके लिए बोर्ड ने सुधार के विकल्प उपलब्ध कराए हैं। इस बार खास बात है कि छात्रों को आंसर बुक की फोटो कापी दी जाएगी। यह सभी प्रक्रिया आनलाइन होगी।

परिणाम के बाद भी छात्र को लगता है कि मूल्यांकन सहीं नहीं हुआ तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। फीस बोर्ड की ओर से निर्धारित की जाएगी। यदि दूसरी बार कापी चेक होती है तो कम अंक आने पर पुराने वाले अंक ही मान्य होंगे। बोर्ड ने यह पारदर्शिता को लेकर छात्रों को सुविधा दी है। किसी को भी छात्रों को कापी दिखाने में कोई संकोच नहीं है।

व्यावसायिक विषयों के आधार पर उत्तीर्ण होंगे छात्र

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद भी अब छात्रों को पास होने का मौका मिलेगा। इसके लिए किसी भी तरह की कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि छात्र व्यावसायिक विषयों के आधार पर उत्तीर्ण किया जाएगा।

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं के छात्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्हें पांच मुख्य विषयों के साथ तीन व्यावसायिक विषयों में से भी कोई एक चुनने का मौका मिलेगा। बोर्ड के नियम के अनुसार यदि छात्र एकेडमिक विषय में अनुत्तीर्ण व व्यावसायिक विषय में उत्तीर्ण होता है तो व्यावसायिक के आधार पर छात्र उत्तीर्ण होगा। वहीं, व्यावसायिक विषयों में अनुत्तीर्ण और अन्य के पांच मुख्य विषयों में उत्तीर्ण है तो बोर्ड उसे उत्तीर्ण मानेगा। छात्र रुचि के अनुसार अपना व्यावसायिक विषय चयन कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!