स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
संतकबीरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा। बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से यूट्यूब पर पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिले के शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए भी चयन कर लिया गया है।
शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है।
जिले के 192 जूनियर और 250 कंपोजिट विद्यालयों का संचालन होता है। इस सत्र में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में निपुण बनाने के लिए विभाग हर तरह के प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में जिले के शिक्षकों का चयन करके उन्हें कंप्यूटर शिक्षा में प्रशिक्षण देने की भी तैयारी कर ली गई बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए शिक्षकों को पांच दिवसीय कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को ऐसा प्रशिक्षित किया जाएगा कि वह स्मार्ट टीवी के माध्यम से यूट्यूब पर वीडियो दिखाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए हर विषय के वीडियो बनाए गए हैं। पीपीटी के माध्यम से भी बच्चों को समझाने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।