हाईस्कूल व इंटर की पुस्तकों के लिए टेंडर जारी कर मांगे आवेदन, आज खुलेगा यूपी बोर्ड की किताबों के लिए टेंडर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) आधारित पाठ्यक्रम की पुस्तकें छपवाएगा। इसके लिए सचिव भगवती सिंह ने ई-टेंडर जारी कर आवेदन मांगे हैं। पाठ्यपुस्तकों के कवर पेज और किताब के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं। इसके तकनीकी पहलू का परीक्षण करने के लिए तीन मई को निविदा खोली जाएगी।
यूपी बोर्ड ने अपने मान्यता प्राप्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विद्यालयों में एनसीईआरटी के 36 विषय शामिल किए हैं। इसमें सभी प्रमुख विषय सम्मिलित हैं। इन विषयों की कुल 70 पुस्तकें पढ़ाई जानी हैं। शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिए कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या की 20 प्रतिशत पाठ्यपुस्तकें पहले चरण में प्रकाशित की जाएंगी।
विद्यार्थियों के कुल पंजीकरण की 50 प्रतिशत पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित कराई जाएंगी। इसके बाद विद्यालयों की मांग के अनुरूप और पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन कराया जाएगा। आवेदन करने वाले प्रकाशकों की तकनीकी बिड का परीक्षण तीन मई को किया जाएगा। सही मिलने वाले आवेदनों के वित्तीय पहलू का आकलन करने के लिए बिड देखी जाएगी।
आज खुलेगा यूपी बोर्ड की किताबों के लिए टेंडर
कक्षा नौ से 12 तक में हिंदी, संस्कृत और उर्दू विषय की पाठ्यपुस्तक यूपी बोर्ड की पढ़ाई जाती हैं। ये पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित कराने के लिए बोर्ड ने पूर्व में टेंडर जारी किए थे। चार प्रैल को टेंडर खोला गया तो केवल दो ही आवेदन मिले थे। नियमानुसार कम से कम तीन आवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में दोबारा टेंडर जारी किया गया। इसे शुक्रवार को खुलना था, लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नहीं खोला गया। अब यह टेंडर शनिवार को खोला जाएगा।