...तो कट जाएगी शिक्षकों की सैलरी, यूपी में नई व्यवस्था होगी लागू! चेहरा ही खोल देगा सारी पोल Online Attendence

Imran Khan
By -
0

तो कट जाएगी शिक्षकों की सैलरी, यूपी में नई व्यवस्था होगी लागू! चेहरा ही खोल देगा सारी पोल

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपने आला अधिकारियों को बिना बताए चुपचाप आवासीय विद्यालय परिसर छोड़ने वाले प्रधानाचार्य और शिक्षकों की पोल उनका चेहरा ही खोल देगा। अब इन शिक्षकों को विद्यालयों में फेस रिकगनेशन (चेहरा दिखाकर उपस्थिति) सिस्टम के सामने अपना चेहरा दिखाना होगा।


शनिवार और रविवार सहित अन्य अवकाश के दिन शाम को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विद्यालय परिसर में जाकर इस सिस्टम से प्रधानाचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन करेंगे।

बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले लोगों की रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रतिकूल प्रविष्टी और वेतन काटने जैसी कार्रवाई होगी। इसके लिए विभाग ने सभी विद्यालयों में फेस रिकगनेशन की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में गरीब बच्चों को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करने के लिए आश्रम पद्धति के 101 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों का संचालन समाज कल्याण विभाग करता है। इसके साथ ही 13 जनजातीय विद्यालय भी विभाग की देखरेख में चलते हैं।

दो हजार शिक्षक तैनात

इन विद्यालयों में इंटर तक के 36 हजार बच्चों को पढ़ाने के लिए दो हजार शिक्षक तैनात हैं। आवासीय विद्यालय होने के कारण प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को विद्यालय में ही रहना आवश्यक होता है। लेकिन कई प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्रावास में तैनात कर्मचारी शनिवार व रविवार के अलावा अवकाश के दिन अपने संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारियों को सूचना दिए बिना ही दूसरे जिलों में स्थित घरों को चले जाते हैं।

पिछले दिनों झांसी के विद्यालय में 12वीं के छात्र रोहन के आत्महत्या करने की घटना के बाद वहां पहुंचे निदेशक कुमार प्रशांत ने जांच की तो इस लापरवाही का पता चला था। मौके पर ही प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया था।

फेस रिकगनेशन सिस्टम

अब सभी विद्यालयों में फेस रिकगनेशन सिस्टम लगाया जा रहा है। प्रधानाचार्य और शिक्षकों को शनिवार, रविवार के अलावा अन्य सभी अवकाश में अपनी उपस्थिति इस सिस्टम से लगानी होगी। शाम को वहां के जिला समाज कल्याण अधिकारी विद्यालय पहुंचकर इसका सत्यापन करेंगे कि कोई शिक्षक या प्रधानाचार्य अनुपस्थित तो नहीं है।

बिना सूचना के अनुपस्थिति मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को शत प्रतिशत फेस रिकगनेशन सिस्टम लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। अवकाश के दिन शिक्षकों व प्रधानाचार्य की उपस्थिति की जांच होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)