CTET: सीटेट दिसंबर की मार्कशीट जल्द होगी डिजिलॉकर पर अपलोड; पेपर-1 में 24.17%, पेपर-2 में 12.31% अभ्यर्थी सफल
CTET December 2024 Result: सीबीएसई ने सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे 8 जनवरी को जारी कर दिए थे। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की मार्कशीट जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी जाएगी।
CTET Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर चुका है। जो भी उम्मीदवार सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने इस परीक्षा के दोनों पेपरों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या का आंकड़ा भी जारी कर दिया है।
सीटीईटी दिसंबर परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, पेपर 1 के लिए उपस्थित होने वाले 24.17% उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है और पेपर 2 में केवल 12.31% ही उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
सीबीएसई ने 14 और 15 दिसंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी परीक्षा 2025 आयोजित की थी। सीटीईटी के नतीजे 8 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर घोषित किए गए थे।
CTET December Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए थे इतने अंक
सीटीईटी योग्यता अंकों के अनुसार, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी जिन्होंने न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हैं या 150 में से 90 अंक प्राप्त किए हैं तथा एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थी जिन्होंने 55% या 82 अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
CTET December Marksheet: जल्द डिजिलॉकर पर अपलोड होगी मार्कशीट
सीबीएसई बोर्ड ने कहा, "उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर-2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।"
CTET Result 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत
सीबीएसई ने सूचित किया है कि सीटेट परीक्षा के पेपर-1 के लिए 6,86,197 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 5,72,489 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई के अनुसार, पेपर-1 के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों में से 1,38,389 (24.17%) उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।
पेपर-2 के लिए 13,62,884 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 11,36,087 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई के अनुसार, पेपर-1 के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों में से 1,39,888 (12.31%) उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।
पेपर 1 का पास प्रतिशत पिछले तीन सत्रों में सबसे ज्यादा रहा है। दूसरी ओर, पेपर 2 का पास प्रतिशत जुलाई 2024 को छोड़कर पिछले दो सत्रों की तुलना में सबसे ज्यादा है।