RTE : तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से, दो चरणों के छूटे बच्चों को भी मिलेगा आवेदन का मौका
लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें पहले दो चरणों में जिन 54 हजार बच्चों के फार्म निरस्त हुए हैं, इस चरण में उनको भी मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले से लक्ष्य तय कर आवेदन कराने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश में तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया एक से 19 फरवरी तक चलेगी। 20 से 23 फरवरी तक बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे और 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो चरणों में सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं और इसमें से सवा लाख छात्रों को सीटें अलॉट हुई हैं। ऐसे में लगभग एक लाख छात्रों के आवेदन या तो निरस्त हुए हैं या उनको सीट नहीं मिली है। यह सभी बच्चे तीसरे चरण में भी आवेदन के लिए अर्ह हैं।
प्रदेश के निजी विद्यालयों में आरटीई की अभी काफी सीटें हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन पर जोर दिया जा रहा है। सभी जिलों व हेल्प डेस्क को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा आवेदन करें।