आरओ/एआरओ पर निर्णय के बाद जारी होगा कैलेंडर, लंबित परीक्षाओं के लिए भी करना होगा शामिल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अमूमन दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर देता है लेकिन इस बार आयोग के लिए यह काम चुनौतीपूर्ण होगा। आयोग को वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर में आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 को भी शामिल करना है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि आयोग यह परीक्षा एक दिन या एक से अधिक दिनों में आयोजित करेगा।
इस बार यूपीपीएससी के लिए परीक्षा कैलेंडर तैयार करना आसान नहीं होगा। आयोग को वर्ष 2025 में जहां तमाम नई परीक्षाएं करानी हैं, वहीं लंबित परीक्षाओं के आयोजन के लिए भी तिथियां निर्धारित करनी हैं। आयोग को अगले साल दो पीसीएस परीक्षाएं करानी हैं। पीसीएस भर्ती-2024 की प्रारंभिक परीक्षा तो इसी वर्ष दिसंबर में हो जाएगी लेकिन मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू की प्रक्रिया वर्ष 2025 में ही पूरी हो होगी।
आयोग ने गठित की है टीम
अगले साल आयोग पीसीएस परीक्षा-2025 का भी विज्ञापन जारी करेगा। पीसीएस भर्ती-2025 की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा को भी कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। वहीं, आयोग को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 भी करानी है, जिसकी तिथि अभी तय नहीं है। यह परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में कराई जाए या एक से अधिक दिनों में, इस पर विचार के लिए आयोग ने कमेटी गठित की है। आरओ/एआरओ परीक्षा तिथि पर निर्णय के बाद ही आयोग इस परीक्षा को वर्ष 2025 के कैलेंडर में शामिल कर सकेगा। इस परीक्षा पर निर्णय लेने के लिए आयोग पर काफी दबाव है। आरओ/एआरओ के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। आयोग को स्थगित की गईं कुछ अन्य परीक्षाएं भी करानी हैं, जिनकी तिथियां अभी तय नहीं हैं।
सहायक अभियंता के 550 पदों पर जल्द होगी भर्ती
आयोग ने 20 अक्तूबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 व 17 नवंबर को प्रस्तावित वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 को स्थगित कर दिया था। ये परीक्षाएं भी होनी हैं। इनमें से वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा का पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना आयोग ने जारी कर दी है लेकिन परीक्षा तिथि अभी तय नहीं है। आयोग जल्द ही सहायक अभियंता के 550 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है, जिसकी परीक्षा वर्ष 2025 में आयोजित की जाएगी। वहीं, अगले साल एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती, राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती समेत कई नई भर्तियों के विज्ञापन आने वाले हैं।
आयोग के कैलेंडर में ये परीक्षाएं भी शामिल की जानी हैं। इनके अलावा भी कई परीक्षाएं अगले साल होनी हैं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि परीक्षा कैलेंडर समय से जारी करने की तैयारी है। जिन परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट है, उन्हें कैलेंडर में शामिल किया जाएगा और बाकी परीक्षाओं की तिथियां बाद में अलग से घोषित की जा सकती हैं। कैलेंडर बाद में संशोधित किया जा सकता है, जैसा कि वर्ष 2024 में हुआ था।