CBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए प्लानिंग के साथ करें तैयारी

Imran Khan
By -
0

CBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए प्लानिंग के साथ करें तैयारी

CBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करना छात्रों के जीवन का एक चुनौतीपूर्ण हिस्सा है. इन परीक्षाओं में किया गया प्रदर्शन एवं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

अब छात्रों के पास सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र दो माह का समय शेष रह गया है. ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अध्ययन के इस दौर को प्रभावी बना सकते हैं.

कवर करें पूरा सिलेबस

बोर्ड परीक्षा की अंतिम दो महीने की तैयारी में सबसे पहले छात्रों को सभी विषयों के सिलेबस को पूरा कर लेना चाहिए. सभी विषयों के प्रत्येक टॉपिक को अब समाप्त कर लें और अपना पूरा ध्यान सिलेबस के रिवीजन और मॉक टेस्ट प्रैक्टिस को दें. मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी कमजोरियों को समझने एवं वक्त रहते उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी. यदि किसी टॉपिक को समझने में आपको परेशानी हो रही है, तो आप उसे बार-बार रिवाइज करें, ताकि मुश्किल से मुश्किल टॉपिक मजबूती से तैयार हो जाये.

विश्वसनीय हाे पाठन सामग्री

ऐसे कई छात्र हैं, जो मैथ्स व फिजिक्स के प्रश्नों की प्रैक्टिस के लिए एक से अधिक लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन करने लगते हैं. ऐसे में कई बार वे प्रश्नों के हल करने की प्रक्रिया को लेकर दुविधा का सामना भी करते हैं. बेहतर होगा कि आप विश्वसनीय किताबों का ही अध्ययन करें. किसी विषय की एक से अधिक किताबों का अध्ययन करने से बेहतर है कि आप एक ही किताब को बार-बार दोहराएं. ऐसा करने से पढ़े गये टॉपिक एवं आपकी तैयारी मजबूत होगी.


बार-बार करें रिवीजन

तैयारी के दौरान महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें, ताकि आप विषय की बेहतर समझ सुनिश्चित कर सकें. लगभग हर विषय में ऐसे उप-विषय होते हैं, जिन पर बोर्ड परीक्षा में अधिक ध्यान दिया जाता है. उदाहरण के लिए 12वीं के मैथ्स के पेपर में कैलकुलस से कई प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे टॉपिक को मजबूती से तैयार करें. सरल टॉपिक को पहले तैयार कर लें और वे टॉपिक, जो आपको थोड़े कठिन लगते हैं, उनकी तैयारी को ज्यादा समय दें. अपनी पढ़ाई को आसान बनाने के लिए टॉपिक वाइज नोट्स जरूर बनाएं. इन नोट्स में महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट करें. किताबों के महत्वपूर्ण पृष्ठों को बुकमार्क करें. अपने टाइम टेबल में रिवीजन को खास जगह दें. पढ़े गये टॉपिक्स को बार-बार रिवाइज करें.

सीखें उत्तर लिखने की कला

सीबीएसई 2024-25 का असेसमेंट मुख्य रूप से ऑब्जेक्टिव स्कीम पर आधारित है. ऐसे में आपको प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के साथ उन्हें साफ-सुथरे व प्रभावी ढंग से लिखने का कौशल विकसित करना चाहिए. बोर्ड परीक्षा में लिखने की कला को निखारने के लिए आप अपने स्कूल के टॉपर छात्रों एवं शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते हैं. ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के उत्तर निकालने का निरंतर अभ्यास करें, जिससे आप कम समय में अधिक प्रश्नों काे हल कर सकें. लंबे उत्तरों को प्वाइंटर के साथ लिखें. इससे आप लंबे उत्तरों को आसानी से तैयार भी कर लेंगे और अपने शब्दों में उत्तर को स्पष्टता के साथ लिख भी पायेंगे. प्रश्नों से संबंधित ग्राफ व डायग्राम को अच्छे से तैयार करें.

पुराने प्रश्न पत्रों काे करें हल

अपनी तैयारी एवं परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें. इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का अंदाजा हो जायेगा. आप यह भी जान पायेंगे कि किस तरह से प्रश्न को हल करने में कितना समय लग रहा है. ऐसा करने से आपको अपनी कमजोरियों को वक्त रहते समझने एवं उन्हें सुधारने में मदद मिलेगी. सीबीएसई व अन्य वेबसाइटों पर आपको पिछले वर्षों के पेपर मिल जायेंगे.

तनाव से रहें दूर

परीक्षा के तनाव से बचने के लिए जरूरी है कि घंटों तक लगातार पढ़ने की बजाय छोटे-छोटे ब्रेक लेते हुए पढ़ाई करें. सुबह की शुरुआत व्यायाम से करें और शाम को कुछ समय अपने पसंदीदा खेल को दें. यदि परीक्षा को लेकर आपके मन में किसी तरह का डर है, तो इसके बारे में अपने अभिभावक एवं शिक्षकों से बात करें. तनाव मुक्त रहें और पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)