टीजीटी कला 2016 के आठ पदों के लिए साक्षात्कार कल TGT ART 2016 INTERVIEW

Imran Khan
By -
0

टीजीटी कला 2016 के आठ पदों के लिए साक्षात्कार कल

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 के आठ पदों पर चयन के लिए 36 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को सुबह नौ बजे से होगा।


सचिव मनोज कुमार के अनुसार साक्षात्कार कार्यक्रम की सूची वेबसाइट www.upsessb.org एवं आयोग के एक्स एकाउंट @upesscprayagraj पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट के माध्यम से एनआईसी के ई-परीक्षा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को अपलोड करें और संस्था का विकल्प चुनते हुए साक्षात्कार डाउनलोड करें। साक्षात्कार के लिए तिथि व समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन किया जान संभव नहीं होगा इसलिए पुन: साक्षात्कार के लिए कोई अवसर नहीं मिलेगा। इन अभ्यर्थियों के पास प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं होने पर चयन बोर्ड ने साक्षात्कार देने से रोक दिया था। बाद में इन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दी और हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरव्यू में शामिल किया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)