UP Board Exam 2025: 54 लाख छात्र, 8140 सेंटर, कब और कैसे होगी यूपी बोर्ड परीक्षा?
नई दिल्ली (UP Board Exam 2025). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पिछले महीने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी की थी. अब यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र 2025 की लिस्ट फाइनल कर दी है.
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की पूरी लिस्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. 2025 में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा उत्तर प्रदेश के 8142 केंद्रों में आयोजित की जाएगी (UP Board Exam Center List 2025).
यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन मीडियम से पहले 7657 परीक्षा केंद्र सेलेक्ट किए थे. इसकी लिस्ट जारी कर उन पर आपत्तियां मांगी थीं. परीक्षा केंद्रों की सूची पर दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद लिस्ट में 485 नए केंद्र शामिल किए गए हैं. अब यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र लिस्ट 2025 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को उनके परीक्षा केंद्रों की जानकारी एडमिट कार्ड से मिल जाएगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
UP Board Exam 2025 Date: यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच होंगी (UP Board 10, 12 Exam 2025). 2025 में 12 कार्य दिवसों में यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि 12वीं की सैन्य विज्ञान से. यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, एक्स अकाउंट @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
UP Board Exam 2025: 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
पिछले साल की तुलना में इस बार 123 परीक्षा केंद्र कम हैं. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में परीक्षार्थियाें की संख्या में भी गिरावट है. यूपी बोर्ड 10वीं में 2024 की तुलना में 2,56,490 परीक्षार्थी कम हुए हैं (UP Board 10th Exam), जबकि 12वीं में 1,63,667 परीक्षार्थी बढ़े हैं (UP Board 12th Exam). वहीं, कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92,823 परीक्षार्थी कम हुए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 55,25,342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 54.32.519 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
UP Board Exam Guidelines: नकल को लेकर सख्त है यूपी बोर्ड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए कमर कस ली है. यूपी बोर्ड मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएगा. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी जाएगी (UP Board Exam Guidelines). यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं. ऐसे में वो किसी भी तरह की गलती या कमी की गुंजाइश नहीं रखना चाहते हैं.