पीएमश्री विद्यालयों में होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम, ऐसे होंगे कार्यक्रम
अमेठी सिटी। जिले के पीएमश्री विद्यालयों में नौ से 14 दिसंबर तक वार्षिकोत्सव के आयोजन होंगे। इस दौरान पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं और दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके बाद 18 से 20 दिसंबर के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा।
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 16 विद्यालयों को पीएमश्री योजना में चिन्हित किया गया है। जहां विद्यालय प्रबंधन को अपनी सुविधा के अनुसार नौ से 14 दिसंबर के बीच वार्षिकोत्सव का दो दिवसीय आयोजन करना है। पीएमश्री योजना में चयनित विद्यालयों में अभिभावकों व समुदाय की सहभागिता, बच्चों के सर्वांगीण विकास, विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि, बच्चों में शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ ही आत्मविश्वास, अनुशासन और टीमवर्क की भावना विकसित करने के उद्देश्य से
दो दिवसीय विद्यालय वार्षिकोत्सव और एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे होंगे कार्यक्रम
पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें दौड़, रिले दौड़, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता में 11 से 14 आयु वर्ग से अधिक आयु के बच्चों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल बोर्ड की सहायता ली जाएगी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र- छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाएगा। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे, जिसमें मुख्य रूप से नृत्य, गायन, भाषण, पोस्टर, नाटक, कहानी लेखन आदि का आयोजन होगा। जिला समन्वयक अभिनव पांडेय ने बताया कि वार्षिकोत्सव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।