शिक्षक भर्ती परीक्षा के नौवीं-दसवीं का रिजल्ट जारी, BPSC ने इतने पदों पर दिया परिणाम; ऐसे चेक करें
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दूसरे फेज में कक्षा नौवीं और दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है। बीपीएससी ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है।
पहले चरण में एक से आठवीं कक्षा के लिए रिजल्ट
बता दें कि 15 नवंबर को बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट फेज में वर्ग छह से आठ कक्षा के कुल छह विषयों के शिक्षकों के 16989 पदों पर ।
BPSC TRE 3 Result: घोषित होने पर ऐसे देख सकेंगे परिणाम
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं।
- परिणाम अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- फाइल डाउनलोड करें।
- अपना परिणाम जांचें।
19 से 22 जुलाई को ली गई थी परीक्षा
बीपीएससी ने टीआरई पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की थी। मूलतः यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी तथा पुनः परीक्षा कराने का आदेश देना पड़ा। आयोग ने कहा कि पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई। शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
नई वैकेंसी चार्ट जारी की थी
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीआरई 3 के लिए वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ के नई वैकेंसी चार्ट जारी की गई थी। इसमें अनारक्षित श्रेणी की सीटों में इजाफा किया है। वैकेंसी संशोधित रोस्टर के अनुसार, अब 84 हजार 581 पदों पर भर्ती होनी है। पहले 87 हजार 774 पदों पर वैकेंसी निकली थी।
नए रोस्टर के अनुसार रिजल्ट जारी हो रहे
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर जारी किया था। पर, हाईकोर्ट ने 65 प्रतिशत आरक्षण को रद्द कर दिया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर विचार किया। हालांकि अब भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में ही है। लेकिन, बिहार सरकार ने बीपीएससी को 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए नए रोस्टर के अनुसार रिजल्ट जारी किया जा रहा है।