यूपी बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा के लिए मांगी शिक्षकों की अपडेट सूची UP BOARD PRACTICAL DATES

Imran Khan
By -
0

यूपी बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा के लिए मांगी शिक्षकों की अपडेट सूची

यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैलेंडर के मुताबिक 21 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रैक्टिकल होने हैं। उसके लिए परीक्षकों की तैनाती से पहले बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों की अपडेट सूची ऑनलाइन 23 दिसंबर तक मांग ली है।


साथ ही चेतावनी भी दी है कि पोर्टल पर अपलोड कराई गई सूचनाओं के आधार पर यदि कोई अनर्ह या अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी मानें जाएंगे। सचिव भगवती सिंह की ओर से सोमवार को जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों तथा प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के अपलोड कराए गए विवरणों की एक बार पुनः पूरी सतर्कता एवं गहनता से जांच कर लें।

विशेषकर शिक्षकों के नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, पंजीकरण संख्या एवं अध्यापन का विषय, अर्हता एवं हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट के जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गयी है, उस विषय का विषय कोड एवं विषय के नाम की सावधानीपूर्वक जांच कर ली जाए, जिससे कोई भी शिक्षक किसी गलत विषय में परीक्षक नियुक्त न हो सके और न ही कोई अनर्ह शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो सके। यह भी ध्यान रखें कि किसी भी दशा में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों से अग्रसारित न होने पाए।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)