विद्यालयों में कम उपस्थिति पर 20 स्कूलों को नोटिस Attendance In Basic Education

Imran Khan
By -
0

विद्यालयों में कम उपस्थिति पर 20 स्कूलों को नोटिस

संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को लेकर बीएसए ने 20 विद्यालयों के प्रभारी इंचार्जों को नोटिस दी है। इसके साथ ही इनसे 20 दिसंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है।


बीएसए अमित कुमार ने बताया कि एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत दैनिक अनुश्रवण प्रणाली एवं डीएमएस डाटा के अनुश्रवण से यह बात सामने आई है कि बघौली ब्लॉक के रमवापुर, जंगलकला, बेलहर ब्लॉक के पिपरी, खलीलाबाद ब्लॉक के कोईकोल, विधियानी, नैनाझाला, मेंहदावल ब्लॉक के बहसियामाफी, नंदौर, मेंहदावल, हरदी, नाथनगर ब्लॉक के महुली, हरिहरपुर, सांथा ब्लॉक के भानपुरमाफी, कटया, सेमरियावां ब्लॉक के तेनुहारी सोयम, धर्मपुरा, सेमरियावां, ठोका विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम है। छात्र संख्या बढाने के लिए भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इससे मध्याह्न भोजन योजना का लाभ छात्रों को सही प्रकार से नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उदासीनता का द्योतक है। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी इंचार्ज को नोटिस देकर 20 दिसंबर तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)