अब परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने होगा विद्यार्थियों का टेस्ट Basic Education Department

Imran Khan
By -
0

अब परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने होगा विद्यार्थियों का टेस्ट

संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। कान्वेंट की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी हर महीने विद्यार्थियों का टेस्ट होगा।


इसके बाद शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा करेंगे और टेस्ट रिपोर्ट देंगे। यह व्यवस्था नए शैक्षणिक सत्र से लागू की जाएगी।
जिले में 1247 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। जिनमें 1.07 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने टेस्ट के लिए कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए शिक्षक कोर्स का रिवीजन कराएंगे। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे, उन पर अतिरिक्त ध्यान देंगे। वहीं प्रिंट मैटेरियल, विग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स, लाइब्रेरी बुक्स और टीएलएम के माध्यम से स्कूल में पढ़ाई कराई जाएगी। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होने के साथ नई गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कराया गया है। जिससे बच्चे अपने आप को टेस्ट के लिए समय से मानसिक रूप से तैयार कर सकें।
कोट
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शैक्षिक आकलन हर महीने कराया जाएगा। इसके आधार पर उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र से शुरू की जाएगी।
-अमित कुमार सिंह, बीएसए

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)