बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में मदद करेंगे मॉडल पेपर
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मॉडल पेपर विद्यार्थियों की राह आसान करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मॉडल प्रश्नपत्रों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
UP BOARD EXAM MODEL PAPER 2025 |
विद्यार्थी इनके माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।
जिले में 37 राजकीय, 25 एडेड व 248 वित्तविहीन इंटर कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में पंजीकृत हाईस्कूल के 25,685 व इंटर के 22711 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा समय सारिणी जारी करने के साथ ही 80 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। फरवरी में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में विद्यार्थियों जुटे हुए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने मॉडल प्रश्नपत्रों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
अभी तक स्कूलों में विद्यार्थी किताबों से पढ़ाई कर रहे थे, ताकि यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित कर सकें। वह अब मॉडल प्रश्नपत्र से भी तैयारी कर सकते हैं। सबसे ज्यादा फायदा व्यक्तिगत फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को होगा। क्योंकि वह घर बैठे बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी कर सकते हैं। गौरीगंज शहर स्थित रणंजय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए मॉडल प्रश्नपत्र अपलोड किए गए हैं। इसकी मदद से विद्यार्थी तैयारी कर सकते हैं। मॉडल प्रश्नपत्र से छात्रों को प्रश्नों का प्रारूप समझने में मदद मिलेगी।
मिलेगी परीक्षा तैयारियों में सहूलियत
छात्र बिना किसी परेशानी के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जाकर विषयवार प्रश्नपत्र डाउनलोड कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। मॉडल पेपर के अनुसार परीक्षार्थी तैयारियां पूरी कर सकेंगे। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाते हुए प्रदेश स्तर पर जिले को स्थान दिलाने के लिए पाठ्यक्रम पूर्ण करने व रिवीजन कार्य करवाने का निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिया गया है।
- डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, डीआईओएस