Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये टिप्स, अवश्य करेंगे टॉप

Imran Khan
By -
0

Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये टिप्स, अवश्य करेंगे टॉप

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कुछ ही दिनों में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। सभी छात्र- छात्राएं चाहते हैं कि वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक पा सकें, लेकिन इसके लिए आपको अभी से तैयारियों में विशेष ध्यान देना होगा।


ऐसे में अगर आपने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रॉपर तैयारी शुरू नहीं की है तो आपके लिए हाई टाइम है। आप अभी से एक व्यवस्थित दिनचर्या बनाकर बोर्ड एग्जाम की तैयारियां करेंगे तो अवश्य ही अच्छे अंक प्राप्त करके टॉपर्स कैटेगरी में शामिल हो सकेंगे।

व्यवस्थित दिनचर्या है जरूरी

अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं तो व्यवस्थित दिनचर्या फॉलो करना आवश्यक है। दिनचर्या में अच्छे भोजन, अच्छी नींद, व्यायाम के साथ अपनी क्षमतानुसार पढ़ाई को घंटे दें।

टाइम टेबल बनाकर सभी विषयों की अभी से शुरू कर दें तैयारी

बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए आपको सभी विषयों की अच्छी तैयारी करनी होगी तभी आपका ओवरऑल रिजल्ट बेहतर हो सकेगा। ऐसे में पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें और उसमें सभी विषयों की तैयारी के लिए समय दें। जिन सब्जेक्ट में आप अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं उस विषय की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करें।

सोशल मीडिया से बनायें दूरी

एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्रों को अब से लेकर जब तक बोर्ड एग्जाम संपन्न न हो जाएं तब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूरी बना लेनी चाहिए। अगर मोबाइल का उपयोग करना है तो केवल अध्ययन के लिए करें, बाकी के समय मोबाइल से दूरी बनायें।

अच्छी डाइट एवं नींद पूरी लें

किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए आपका स्वस्थ होना आवश्यक है, अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो हमेशा ही तरोताजा महसूस करेंगे। इसका उपयोग आप अपनी पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। अगर आप इस समय बीमार होते हैं तो इसका असर आपकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा। इसिलए अभ्यर्थी अच्छी तरह से खाना खाएं, बाहर का फास्ट फूड खाने से बचें। इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि छात्र 5 से 8 घंटे के बीच नींद अवश्य लें।

कोचिंग/ स्कूल न करें बंक

बोर्ड परीक्षा के इस अंतिम दौर में कई छात्र केवल घर पर ही तैयारी करने लगते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना है। जितना हो सके इन अंतिम दिनों में स्कूल/ कोचिंग में जाते रहें, इससे आपकी तैयारियों को और भी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही किसी प्रकार के डाउट होने पर टीचर्स से वे ही क्लियर करवा सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)