UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल जारी, दो फेज में होगी परीक्षा, ऐसे की जाएगी निगरानी UP Board Practical Exam 2024 Schedule

Imran Khan
By -
0

UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल जारी, दो फेज में होगी परीक्षा, ऐसे की जाएगी निगरानी

UP Board Practical Exam 2024 Schedule: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इंटरमीडिएट 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.


जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए भी देख सकते हैं. ये परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी.

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का पहला चरण
पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होंगी. इसमें निम्नलिखित मंडलों के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी.
आगरा
सहारनपुर
बरेली
लखनऊ
झांसी
चित्रकूट
अयोध्या
आजमगढ़
देवीपाटन
बस्ती

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का दूसरा चरण
दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इसमें ये मंडल शामिल होंगे
अलीगढ़
मेरठ
मुरादाबाद
कानपुर
प्रयागराज
मिर्जापुर
वाराणसी
गोरखपुर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में भी CCTV से होगी निगरानी
परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए इन्हें सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा. इसके अलावा, परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग को संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के परीक्षकों की नियुक्ति का प्रबंधन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया जाएगा.

हाईस्कूल प्रैक्टिकल परीक्षाएं
हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर पूरी की जाएंगी. व्यक्तिगत परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा की जानकारी अपने अग्रसारण केंद्रों के प्रधानाचार्य से प्राप्त कर सकते हैं. हाईस्कूल के प्रैक्टिकल और इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे. यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 तक सक्रिय होगी.

प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम
कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी. कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित की जाएंगी.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)