आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज, भारी पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात
छात्रों की मांग- पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराई जाए, नार्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
आयोग की तरफ बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला ली गई है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग करना पड़ा। छात्रों में भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में पहुंची थीं। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए। मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं।
यह है छात्रों की मांग
प्रतियोगी छात्र एक ही मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। एक्स पर 'हैशटैग यूपीपीएससी आरओ/एआरओ वनशिफ्ट' नाम से चलाए गए अभियान को 2.40 लाख अभ्यर्थियों ने अपना समर्थन दिया। हालांकि, इतने व्यापक विरोधा के बावजूद आयोग ने शाम को दोनों ही परीक्षाएं दो दिन कराए जाने का निर्णय ले लिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है।
44 जिलों में प्रस्तावित है परीक्षा
पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के यूपीपीएससी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन शुरू कर दिए हैं। वहीं आयोग दो दिन परीक्षा कराने पर अड़ गया है। परीक्षा प्रदेश के 44 जिलों में कराई जानी है। इसके लिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों की बैठक 21 नवंबर को बुलाई है, इसमें आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे हैं। उनके ऊपर लाठीचार्ज भी किया गया। बावजूद इसके छात्र डंटे हुए हैं।
दिल्ली, एमपी सहित कई राज्यों से पहुंचे हैं आंदोलनकारी छात्र
प्रतियोगी छात्रों के धरने में यूपी समेत दिल्ली, एमपी, बिहार, उत्तराखंड व अन्य राज्यों से अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। अभ्यर्थियों की ओर से घोषित धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर आयोग परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभ्यर्थी किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
लाठीचार्ज के बावजूद छात्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रतियोगी छात्रों की पुलिस से हुई नोकझोंक।
ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड करने लगा यूपीपीएससी
यूपीपीएससी पर प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद यूपीपीएससी ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड करने लगा। ट्रेंडिंग में यूपीपीएससी सबसे ऊपर रहा। छात्रों ने #UPPSC_No_normalization
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपीपीएससी के बाहर प्रतियोगी छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लाठीचार्ज की निंदा की है। लिखा कि भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
प्रतियोगी छात्र का पोस्टर तेजी से हो रहा वायरल। लिखा है देखना सुनना और सच कहना जिसे भाता नहीं कुर्सियों पर फिर वही बापू के बंदर आ गए- अदम गोंडवी।
छात्रों ने बांटे पंफलेट- न बंटेंगे न हटेंगे
यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर जुटे आंदोलनकारी प्रतियोगी छात्रों ने पंफलेट बंटवाया है। इसमें लिखा है न बंटेंगे न हटेंगे। यह पंफलेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।