अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-कंटेंट प्रतियोगिता (AICEeCC) 2024-25 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करने के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक संयुक्त निदेशक, राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान-राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के फाइल संख्या. 20.11/2024-25/पीआरडी/सीआईईटी दिनांक 23.10. 2025 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। अवगत कराया गया है कि अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-कंटेंट प्रतियोगिता (AICEeCC), स्कूल शिक्षा एवं शिक्षक शिक्षा के लिए विगत एक वर्ष में निर्मित सर्वश्रेष्ठ ई-कंटेंट को प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाग हेतु विगत एक वर्ष में विकसित सर्वश्रेष्ठ ई-कंटेंट की पृविष्टियों को भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 है।