निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को, तैयारी तेज NIPUN ASSESSMENT

Imran Khan
By -
0
निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को, तैयारी तेज

जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में निपुण आंकलन परीक्षा 20 और 21 नवंबर को आयोजित होगी। इसमें करीब 62 हजार बच्चे शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी हैं।


 बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि निपुण आंकलन परीक्षा कराने की डेट 20 और 21 नवंबर निर्धारित है। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा 20 नवंबर को कराई जायेगी। जबकि कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा 21 नवंबर को कराई जायेगी। शासन से डेट तय होने के बाद परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)