दो घंटे की होगी नैट, कक्षा छह से आठ के प्रश्नपत्र में होंगे 50 प्रश्न,देखें जरुरी निर्देश NAT EXAMINATION

Imran Khan
By -
0
दो घंटे की होगी नैट, कक्षा छह से आठ के प्रश्नपत्र में होंगे 50 प्रश्न,देखें जरुरी निर्देश

बरेली। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) 18 व 19 नवंबर को कराया जाएगा। विद्यार्थी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की कक्षावार परीक्षा देंगे। इसके लिए दो घंटे का समय तय किया गया है।

बीएसए संजय सिंह के अनुसार पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चे हिंदी व गणित, दूसरे दिन कक्षा चार से पांच के विद्यार्थी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन और कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्नों को हल करेंगे। दोनों दिन परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होगी।

कक्षा एक से तीन तक 12 प्रश्न, कक्षा चार व पांच में 30 प्रश्न और कक्षा छह, सात व आठ के प्रश्नपत्र में विद्यार्थियों के लिए 50 सवाल होंगे। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नकल विहीन व पारदर्शी आकलन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का विकासखंड वार फ्लाइंग स्कवॉड का गठन किया जाएगा। परीक्षा के संचालन के लिए जिला परियोजना कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी।


दो माह तक सुरक्षित रखनी होगी ओएमआर शीट

परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को दिया जाएगा। ओएमआर शीट स्कैन करने के बाद विद्यालय में दो माह तक सुरक्षित रखी जाएगी। इन्हें परख एप के माध्यम से स्कैन कर अपलोड किया जाएग। शिक्षक की ओर से कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट वितरित करने के बाद शीट भरने के तरीके के बारे में उदाहरण के रूप में बताया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के नौ अंक की छात्र परिचय पत्र संख्या भरी जाएगी। परीक्षा का समय अधिकतम दो घंटे निर्धारित किया गया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)