परिषदीय छात्रों के रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे, कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर होंगे अपलोड
लखनऊ। अब 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तरह प्राइमरी स्कूलों के बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने प्रदेश भर बीएसए को ऑन लाइन परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। स्कूलों में इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की पहचान कर उनके परिणाम में सुधार के उपाय किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्ररेणा पोर्टल वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसका मकसद बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्राइमरी के बच्चों को कौशल प्रदान करना। इस पोर्टल पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का पूरा ब्योरा अपलोड है। हर स्कूल में इस पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। अब इसी पोर्टल पर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड ऑन लाइन बनाया जाएगा। पोर्टल पर इसका विकल्प आ गया है।
ये सूचनाएं दर्ज होंगी
परीक्षा परिणाम बनाने का विकल्प प्ररेणा पोर्टल पर अपलोड हो गया है। इसमें बच्चे का नाम, कक्षा, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, एसआर नम्बर दर्ज करना होगा। यह सारा ब्योरा शिक्षक फीड करेंगे। परीक्षा परिणाम में दो टर्म परीक्षाओं के अलावा अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के नम्बरों को जोड़े जाएंगे। इकसे बाद रिपोर्ट कार्ड अपलोड होगा। कक्षा एक व दो में पांच विषय, कक्षा तीन से पांच तक नौ विषय और कक्षा छह से आठ तक 10 विषयों के अंक अपलोड किये जाएंगे।
प्रिंट के बजट की परेशानी भी हो जाएगी दूर
लखनऊ। स्कूल महानिदेशक के निर्देश पर बीएसए ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इस सत्र में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ऑन लाइन ही बनेगा। शिक्षकों की शिकायत रहती थी कि उन्हें रिपोर्ट कार्ड प्रिंट कराने का विभाग से बजट नहीं मिलता है। अब कागज पर शिक्षकों रिपोर्ट बनाने की जरूर नहीं होगी।
अब परिषदीय स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट भी होगा ऑनलाइन, विद्यार्थियों का परिणाम प्रेरणा पोर्टल पर होगा अपलोड
यूपी में अब परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होगा। प्रेरणा पोर्टल पर सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का परिणाम अपलोड किया जाएगा। छात्रों का परीक्षा परिणाम आसानी से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से प्रत्येक स्कूल के रिजल्ट का विश्लेषण किया जाएगा। खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के रिजल्ट में सुधार के लिए उपाय किए जाएंगे।
लखनऊ। अब परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होगा। प्रेरणा पोर्टल पर सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का परिणाम अपलोड किया जाएगा। छात्रों का परीक्षा परिणाम आसानी से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से प्रत्येक स्कूल के रिजल्ट का विश्लेषण किया जाएगा। खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के रिजल्ट में सुधार के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे। शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के साथ-साथ परीक्षा में भी सुधार होगा।
स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड करने का विकल्प जोड़ दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इन स्कूलों में वर्ष भर में दो सत्रीय परीक्षाएं होती हैं। यह परीक्षा अगस्त व फरवरी महीने में ली जाती हैं।