UP CT Nursery NTT DPEd Admission: यूपी में सीटी नर्सरी, एनटीटी व डीपीएड में दाखिले 1 से, पर करें रजिस्ट्रेशन
UP CT Nursery NTT DPEd Admission 2025 Notification: यूपी में सीटी नर्सरी, डीपीएसई (एनटीटी) और डीपीएड दाखिला 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से वेबसाइट www.entdata.co.in पर शुरू होंगे।
इन पाठ्यक्रमों के लिए 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है और फीस 27 दिसंबर तक जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने और प्रिंट आउट लेने की आखिरी ताीख 31 दिसंबर है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से स्वीकार होंगे। फीस सब्मिट करने के बाद सभी चरण पूरे करने के उपरांत ही आवेदन सब्मिट माना जाएगा। प्रदेश के दो संस्थानों में सीटी नर्सरी की 61, एनटीटी की 1550 और डीपीएड की 130 सीटें हैं। इन्हीं पर उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर New Admission Year 2024 for DPSE(NTT),CT Nursery, D.P.Ed. पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कर लें।
- उसके बाद अभ्यर्थी साइन की हुई फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में प्रिंट पर क्लिक करके इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
पात्रता एवं मापदंड
सीटी नर्सरी और DPSE Nursery Teacher Training (NTT) में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। आरक्षित श्रेणी के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। डीपीएड प्रोग्राम में अनारक्षित वर्ग का स्नातक 50 प्रतिशत अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग का स्नातक 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
