अभ्यर्थियों की मांग पर बोर्ड ने उन्हें अपने आवेदन में संशोधन करने का एक मौका देने का निर्णय किया है। शुक्रवार सुबह छह बजे से 15 सितंबर की सुबह छह बजे तक अभ्यर्थी केवल एक बार अपने आवेदन पत्र में आनलाइन संशोधन कर सकेंगे।
अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लागइन कर उसमें दिए गए अप्लीकेशन हिस्ट्री के माडीफाइ डिटेल्स सेक्सन में जाकर विवरण में संशाेधन कर सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में वन टाइम रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किए गए विवरण व अपलोड की जा चुकी फोटो को संशोधित नहीं कर सकेंगे।
दारोगा भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त को शुरू हुई थी। बोर्ड को दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में लगभग तीन माह का वक्त लगेगा। इससे पूर्व अगले माह पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है।
भर्ती बोर्ड ने पुलिस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रणाली भी लागू की है। जिसके तहत अब तक 21 लाख से अधिक युवा अपना पंजीकरण करा चुके हैं। भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की मांग पर उन्हें ओटीआर में मात्र एक बार संशोधन किए जाने का अवसर भी प्रदान कर चुका है।