TET अनिवार्यता से शिक्षकों में हड़कंप, 4 लाख बेसिक शिक्षकों की नौकरी पर संकट

Imran Khan
By -
0
TET अनिवार्यता से शिक्षकों में हड़कंप, 4 लाख बेसिक शिक्षकों की नौकरी पर संकट

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के करीब 4 लाख बेसिक शिक्षकों की नौकरी पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों को सेवा में बने रहने के लिए अनिवार्य रूप से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण करनी होगी।


इस आदेश ने न केवल शिक्षकों को मानसिक तनाव में डाल दिया है, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता सताने लगी है।


इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है, साथ ही गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट गेट से लेकर कलेक्ट भवन तक पैदल मार्च निकाला और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)