UP School Closed: लखनऊ में भारी बारिश के अलर्ट पर DM का आदेश, आज कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी
जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में आज भारी बारिश के अलर्ट के बीच सभी स्कूलों की छुट्टी की है। आदेश सभी प्रकार के विद्यालय (सरकारी, मान्यता प्राप्त ,निजी, सहायता प्राप्त, परिषदीय) जहां कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं, लागू किया गया है।
जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश के अनुसार अत्यधिक वर्षा के कारण आज अवकाश रहेगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी ये तय करें, कि उनके विकास क्षेत्र में किसी भी प्रकार के, कोई भी, विद्यालय खुले ना हो और बच्चे विद्यालय में आज अध्यनरत ना हो। यदि बच्चे विद्यालय आए हैं तो उनकी छुट्टी अवश्य करा दें।
बीएसए ने भी कहा है, कि आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल बंद रहेंगे। जिन स्कूल बसों या वैनों में बच्चे रवाना हो चुके हैं, उन्हें तत्काल सूचित कर वापस बुलाया जाए।
रविवार को होती रही बरसात
सावन में रविवार को पहला ऐसा दिन रहा, जब पूरे दिन बूंदों की लड़ी नहीं टूटी। सुबह से रात तक राहत की बारिश होती रही। लखनऊ में दोपहर तक 18.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शाम तक मलिहाबाद में सर्वाधिक 61.5 मिमी व एयरपोर्ट पर 34.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में एक जून से तीन अगस्त तक 266.7 मिलीमीटर बारिश बारिश हो चुकी है। दिनभर बारिश से उमस कम तो हुई, किंतु इसका असर बना रहा।
बारिश से गिरा तापमान
बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस कम होकर 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ज्यादातर स्थानों पर मध्यम के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने से तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मानसून परिस्थितियों के कारण भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो रही है। मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर शामली, शाहजहांपुर और लखनऊ से होकर गुजरने के कारण 24-36 घंटों तक बिना भारी वर्षा जारी रहेगी। पांच अगस्त से इसमें कमी आ सकती है। हालांकि वर्षा का दौर छह अगस्त तक जारी रह सकता है।