9वीं-11 वीं के लिए टीसी की फोटो का विकल्प समाप्त UP BOARD REGISTRATION

Imran Khan
By -
0
9वीं-11 वीं के लिए टीसी की फोटो का विकल्प समाप्त

यूपी बोर्ड ने शिक्षकों की मांग पर किया बदलाव पंजीकरण में अनिवार्यता से हो रही थी दिक्कत


प्रयागराज, । यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 के पंजीकरण के लिए एसआर और टीसी की फोटो अपलोड करने का विकल्प हटा लिया है। शिक्षक संगठनों की मांग पर बोर्ड ने अपने पोर्टल से यह विकल्प हटा दिया है। 2027 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा नौ और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण करवाए जाते हैं। इस साल बोर्ड ने पहली बार परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) के साथ

एसआर (स्कॉलर रजिस्टर) या टीसी की फोटो भी अपलोड के निर्देश दिए थे। ये विद्यालय के दस्तावेज है जिनके बाहर जाने पर गोपनियता भंग होने का खतरा है। इसे देखते हुए एसआर-टीसी फोटो अपलोड करने का विकल्प भी हटा लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)