Navodaya Vidyalaya Admission 2025: JNV में 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Imran Khan
By -
0

Navodaya Vidyalaya Admission 2025: JNV में 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2025: अगर आपने 10वीं कक्षा शानदार अंकों के साथ पास की है और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में आगे की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए ही है।

नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नवोदय विद्यालय समिति ने जानकारी दी है कि यह मौका देशभर के JNV में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए दिया जा रहा है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 तय की गई है। इच्छुक छात्र 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


योग्यता और जरूरी शर्तें

  • छात्र की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा सत्र 2024-25 में उसी जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो, जहां का JNV स्थित है।
  • 10वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना जरूरी है।
  • साइंस स्ट्रीम के लिए विज्ञान विषय में और गणित स्ट्रीम के लिए गणित विषय में 60% या उससे ज्यादा अंक अनिवार्य हैं।

मेरिट के आधार पर होगा चयन

इस बार JNV में 11वीं में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। छात्रों का चयन उनके 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा। यानी एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट पर आधारित होगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • JNV की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म को सही तरीके से भरकर संबंधित JNV की ईमेल आईडी पर भेजें या विद्यालय जाकर जमा करें।
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)