CBSE Podcast: सीबीएसई शुरू करेगा पॉडकास्ट, जानें 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को क्या होगा फायदा
CBSE Podcast: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है. अब सीबीएसई पॉडकास्ट और डिजिटल माध्यमों से पढ़ाई और काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी देगा.
इसका मकसद लोगों तक सही जानकारी और मदद पहुंचाना है. ये पॉडकास्ट यूट्यूब जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.
यह कदम सीबीएसई के पहले से चल रहे एकेडमिक और काउंसलिंग प्रोग्राम को और मजबूत करेगा. इससे पढ़ाई, परीक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और छात्रों की भलाई से जुड़ी हर तरह की सलाह और जानकारी आसानी से मिल पाएगी.आइए जानते हैं कि इससे छात्रों को क्या फायदा होगा.
छात्रों की बढ़ाई जाएगी भागीदारी
इस पहल को छात्रों के लिए और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए सीबीएसई ने छात्रों को भी इसमें शामिल करने का फैसला किया है. अब छात्र भी छोटे वीडियो या ऑडियो क्लिप के जरिए अपनी राय, अनुभव और बातचीत पॉडकास्ट में दे सकेंगे. इन वीडियो और ऑडियो का इस्तेमाल बोर्ड के ऑफिशियल पॉडकास्ट, सोशल मीडिया और दूसरे डिजिटल माध्यमों में होगा. सीबीएसई के मुताबिक, छात्र जब खुद इसमें शामिल होंगे तो कंटेंट जुड़ा हुआ और काम का लगेगा. इससे छात्रों को भी शिक्षा से जुड़ी बड़ी चर्चाओं में सीधे तौर पर शामिल होने का मौका मिलेगा.
स्कूलों को दिए गए निर्देश
- इस पहल के लिए सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे छात्रों का नाम भेजें, जो क्लास 9 से 12 तक में पढ़ते हों और जो बोलने में अच्छे और आत्मविश्वास से भरे हों. साथ ही उन्हें इसमें भाग लेने की रुचि भी हो और अपनी बात रखना चाहते हों.
- बोर्ड के मुताबिक इसमें भाग लेना पूरी तरह से छात्रों की अपनी इच्छा पर निर्भर करेगा. इसके लिए छात्र और उनके माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी, जिसे स्कूल के माध्यम से भेजा जाएगा.
- जो स्कूल अपने छात्रों का नाम भेजना चाहते हैं, उन्हें सीबीएसई द्वारा दिए गए गूगल फॉर्म लिंक का इस्तेमाल करके छात्रों का नाम और एक छोटी प्रोफाइल भेजनी होगी. यह काम नोटिस जारी होने के दस दिनों के अंदर करना होगा. यह एक वैकल्पिक मौका है, जो छात्रों को अपनी बात रखने का मंच देगा.