UPPSC RO ARO Exam: यूपी आरओ एआरओ एग्जाम के लिए जरूरी गाइडलाइंस कर लें चेक, परीक्षा 27 जुलाई को होगी आयोजित

Imran Khan
By -
0

UPPSC RO ARO Exam: यूपी आरओ एआरओ एग्जाम के लिए जरूरी गाइडलाइंस कर लें चेक, परीक्षा 27 जुलाई को होगी आयोजित

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आरओ व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को होने जा रहा है। इस बार सरकार ने नकलविहीन एवं बिना गड़बड़ी के परीक्षा आयोजन को लेकर सख्त और अत्याधुनिक तैयारियां की हैं।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे पहले से ही एग्जाम गाइडलाइंस को पढ़ लें ताकी परीक्षा के दिन आपको केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े।

केवल एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

छात्रों के विरोध एवं नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को बाहर करने के लिए अब एग्जाम का आयोजन एक दिन एवं एक ही शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। इस एग्जाम में 10.76 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।


अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश

  • 1. आपके आवेदन पत्र में सूचित अर्हता/पात्रता की जांच आयोग द्वारा नहीं की गई है। अतः विज्ञापन में वर्णित अर्हता/पात्रता को पढ़ कर आप स्वयं सुनिश्चित कर लें और पूर्णतया पात्र होने की दशा में ही परीक्षा में सम्मिलित हों। आयोग द्वारा जांच करने पर यदि किसी स्तर पर आप अनर्ह/अपात्र पाये जायेंगे तो आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
  • 2. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो तथा आई.डी. प्रूफ (Driving License, Passport, Pan Card, Voter Identity Card, Central/State Government issued ID Card, Unique Identification Card "Aadhaar") की मूलप्रति तथा एक छायाप्रति लेकर उपस्थित हों, मॉगे जाने पर उन्हे प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • 3. कृपया इस प्रवेश पत्र को परीक्षा के लिए साथ में अवश्य लायें अन्यथा आपको परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।
  • 4. (i) प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक के बार कोड क्रमांक समान है। प्रत्येक ट्रान्सपेरेन्ट सील्ड पालीथीन पैकेट में प्रश्नपुस्तिका के पीछे उत्तर पत्रक को इस प्रकार रखा गया है कि दोनों के बार कोड क्रमांक समान होने का मिलान किया जा सके। अभ्यर्थीगण प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक प्राप्त होते ही दोनों के बार कोड समान होने का मिलान कर लें। फिर Sealed packed को खोलकर उत्तर पत्रक सावधानी पूर्वक अलग करलें तथा पुनः प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक को भलीभाँति चेक कर लें कि दोनों के बार कोड क्रमांक समान हैं। यदि दोनों के बार कोड क्रमांक समान न हो, उत्तर पत्रक में गोल आकृतियाँ मुद्रित न हो, उत्तर पत्रक के डैमेज होने, प्रश्नपुस्तिका का कोई पेज मिसिंग या कटा फटा हो, तो उक्त स्थिति में प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक दोनों अंतरीक्षक को वापस करके पुनः अंतरीक्षक से प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक की दूसरी सील्ड पैक प्राप्त कर लें।
  • (ii) उत्तर पत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबड़ आदि से नहीं मिटाया जाय। उत्तर पत्रक में गोलों को ठीक से काला न करने और कोई भी सूचना त्रुटिपूर्ण भरे जाने की स्थिति में आयोग द्वारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और उक्त के लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् उत्तर पत्रक की प्रतियों को अभ्यर्थी द्वारा अलग नहीं किया जायेगा, अपितु अभ्यर्थी उत्तर पत्रक की तीनों प्रतियां जुड़ी हुई अन्तरीक्षक को सौंप देंगे। अन्तरीक्षक उत्तर पत्रकों की गणना करने के बाद तीनो प्रतियां अलग करेंगे तत्पश्चात् अन्तरीक्षक अभ्यर्थी को अभ्यर्थी प्रति (नीले रंग) दे देंगे, अभ्यर्थी तब तक अपनी सीट पर बैठे रहेंगे। अन्तरीक्षक से प्राप्त उत्तर पत्रक की अभ्यर्थी प्रति एवं प्रश्न पुस्तिका अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद अपने साथ ले जाने की अनुमति है।
  • (iii) अभ्यर्थीगण प्रश्नपुस्तिका एवं उत्तर पत्रक पर मुद्रित बार कोड क्रम संख्या के समान होने की पुष्टि करने के उपरान्त ही उत्तर पत्रक पर अपना सही अनुक्रमांक, विषय एवं विषय कोड निर्धारित स्थान पर अंकित करें अन्यथा उत्तर पत्रक का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा और उसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • 5. गलत उत्तरों के लिए दण्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्रों में उम्मीदवार द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए दण्ड दिया जाएगा ।
  • (i) प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर हैं। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गए अंकों का एक-तिहाई दण्ड के रूप में काटा जायेगा।
  • (ii) यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है फिर भी उस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जाएगा ।
  • (iii) यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नहीं दिया जाएगा।
  • 6.(i) अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना क्लिप बोर्ड या हार्ड बोर्ड / कार्ड बोर्ड जिस पर कुछ लिखा न हो तथा काली इंक का बाल प्वाइंट पेन साथ लेकर आयें। अभ्यर्थी काली इंक के बाल प्वाइंट पेन के अतिरिक्त अन्य किसी इंक का प्रयोग कदापि न करें।
  • (ii) अभ्यर्थियों को अपने पास अपनी सारणियां (Tables) ग्राफ शीट, मानचित्र आदि रखना तथा उनका प्रयोग अनुमन्य नहीं है। कैलकुलेटर तथा स्लाइड रुल्स आदि का भी प्रयोग अनुमन्य नहीं है।
  • (iii) अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कक्ष में किसी भी सामग्री का आपस में आदान प्रदान अनुमन्य नहीं है।
  • (iv) उपर्युक्त प्रस्तर 6 (1) में बताई गयी वस्तुओं के अतिरिक्त लायी गई अन्य वस्तुएं, अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के बाहर निर्धारित स्थान पर जमा कर दें। यद्यपि इन वस्तुओं की सुरक्षा का प्रबन्ध रहेगा फिर भी कोई सामान यदि खो जाय तो उसका दायित्व आयोग का नहीं
  • 7. यदि अभ्यर्थी के पास परीक्षा में नकल करने की कोई सामग्री पकड़ी जाती है तो उसे परीक्षा विशेष से तथा आयोग की आगामी परीक्षाओं व चयनों से वंचित (डिबार) किया जा सकता है, चाहे विहित सामग्री का प्रयोग नकल करने में किया गया हो अथवा नहीं।
  • 8. अंतिम आधा घण्टा में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • 9. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा प्रारम्भ हेतु निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। प्रवेश बन्द होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय पर पहुंच कर बायोमेट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) की प्रक्रिया पूर्ण कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करें।

विशेष गाइडलाइंस

  • सभी परीक्षार्थी केंद्र पर वैलिड पहचान पत्र को अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके।
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड पहचान आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि को साथ लेकर जाएं।
  • उम्मीदवार केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर आदि साथ लेकर न जाएं। यह पूर्ण रूप से सेंटर पर वर्जित हैं।
  • अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में दिए रिपोर्टिंग टाइम पर केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, लेट होने पर आपको किसी भी प्रकार से सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

इन चीजों का रखें ध्यान

इस परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा के दौरान फर्जी खबरों, पेपर लीक या किसी भी अनुचित गतिविधि पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है, जो हर इनपुट पर सतर्क रहेगा। कोई भी अभ्यर्थी अगर गड़बड़ी करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

परीक्षा में फेस रिकग्निशन और सीसीटीवी का रहेगा पहरा

परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए एआइ तकनीक, फेस रिकग्निशन, सीसीटीवी निगरानी और इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग जैसे मजबूत इंतजाम किए गए है।

परीक्षा पैटर्न

यूपीपीएससी आरओ/ एआरओ भर्ती प्रीलिम एग्जाम 2025 में उम्मीदवारों से कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। इसमें से 140 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं 60 प्रश्न सामान्य हिंदी विषयों से पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय यानी कि 180 मिनट प्रदान किये जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!