पेयरिंग के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन Pairing of basic school in up

Imran Khan
By -
0

पेयरिंग के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

Pairing of basic school in up

देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षक संगठन मुखर हो उठे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (विजय सिंह गुट) ने शहर में पेयरिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर आदेश वापस लेने की मांग किया।

कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के आधार पर बंद करने अथवा अन्य विद्यालयों से पेयरिंग (मर्ज) करने की योजना बनाई है। हम शिक्षक इसका पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहाकि शिक्षा को आंकड़ों में मत तोलो, गांव के नन्हें बच्चों की जरूरतें, उनकी दूरी, भूगोल, गरीबी ये सब आंकड़ों से बड़े सत्य हैं।

Pairing of basic school in up
Pairing of basic school in up


स्कूल बंद कर देना या जोड़ देना केवल भवन का मर्जर नहीं, गांव के भविष्य की हत्या है। आगे कहाकि हम शिक्षक हैं, इस अन्याय पर चुप नहीं बैठ सकते। अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन की अगली कड़ी और भी उग्र होगी। जिला मंत्री अवनीश दीक्षित ने कहाकि हम गांव-गांव शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक हैं। यदि यह विद्यालय बंद होते हैं तो वह चिराग स्वयं बुझ जाएंगे। शासन का यह कदम शिक्षा के अधिकार को कुचलने जैसा है। हम इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजनी द्विवेदी ने कहाकि मर्जर की यह नीति ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा के अवसरों को छीनने वाली है। दूरस्थ विद्यालयों तक बालिकाओं का जाना कठिन है, और इससे बालिकाओं के ड्रॉपआउट की दर में वृद्धि होगी। यह महिला सशक्तिकरण के भी खिलाफ है। प्रदर्शन में जिला कोषाध्यक्ष संगीता चौरसिया, आनंदेश्वर सिंह, तेजेंद्र मोहन सिंह, बदरे आलम, केशव प्रताप शाही, रियाजउद्दीन सिद्दीकी, मनीष कुमार सिंह, स्वतंत्र तिवारी, शोएब अह्मद, अमरेंद्र राव, धर्मेंद्र तिवारी, अनीता मौर्य, नवीन गुप्त, संजय शुक्ल, राजेश मिश्र, राजेश यादव, परमात्मा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय पांडेय, उमेश दीक्षित, विंध्याचल यादव, अवधेश प्रसाद, मनोज सिंह चंदेल, ज्योति सिंह, जावेद, छेदी लाल यादव, आशुतोष त्रिपाठी, शकुन्तला यादव, अवध बिहारी पांडेय, अजय सिंह, राजेश कुमार, विष्णु त्रिपाठी, लक्ष्मण महतो, वीर बहादुर प्रसाद, प्रवीण कुमार, कमलावती यादव, रामनक्षत्र यादव, हरेंद्र यादव, सुभाष यादव, सीपी मिश्र, गौरव पाण्डेय, मनीष प्रजापति, रमेश पांडेय, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। शिक्षकों के दूसरे गुट ने बैठक कर जताया विरोध उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शैलेंद्र सिंह गुट की बैठक सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग के विरोध में मोर्चा खोल दिया। 

सभाध्यक्ष ने कहाकि 30 जून को सभी ब्लॉक कार्यकारिणी, विद्यालय प्रबंध समिति व संबंधित ग्राम प्रधान के साथ बैठक विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहाकि 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के बंद करना शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में विहित 6 से 14 वर्ष वाले बच्चे अनिवार्य शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। जिलामंत्री आनंद प्रकाश यादव ने विद्यालय बंद करने से शिक्षकों की पदोन्नति व नये शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं की बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा। बैठक का संचालन संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि, बैजनाथ पति त्रिपाठी, शफीक अहमद, विनोद मिश्र, जयप्रकाश सिंह, संदीप द्विवेदी, निर्भय राय, रवींद्र पांडेय, सुशील यादव, ओमप्रकाश शुक्ला, रमेश यादव, राजेश शर्मा, फखरे आलम, नरेंद्र प्रताप यादव, सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रियरंजन राय, आलोक सिंह, गोविन्द मिश्र, अरुण कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। पेयरिंग के खिलाफ शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा पत्रक गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शुक्रवार को बीआरसी पहुंच पेयरिंग के खिलाफ बीईओ को संबोधित पत्रक सौंपा। इस दौरान संगठन के ब्लॉक सह संयोजक ऋषि राय, नुरुल इस्लाम, गुंजा गुप्ता, संजय सिंह, शशिधर मिश्र, परमदेव, ओंकारेश्वर नाथ यादव, अवनिंद्र शर्मा, रुपेश विश्वकर्मा, रामप्रवेश प्रसाद, अमितराज, अभयेन्द्र कुमार, नवनीत कुमार, विजय कुमार, राघवेंद्र पांडेय, ब्रजेश द्विवेदी मौजूद रहे। पथरदेवा में आरएसएम ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन पथरदेवा। स्कूलों के पेयरिंग आदेश के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई ने शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने स्कूलों के पेयरिंग संबंधी आदेश को शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया। शासन द्वारा पेयरिंग आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में आरएसएम के ब्लॉक संयोजक रामबालक सिंह, सदस्यता प्रमुख राधारमण, सह संयोजक जीतेंद्र यादव, रमेश तिवारी, प्रमोद कुमार गौतम, सुनील त्रिपाठी, आनंद सिंह, कपिलदेव सिंह, विपिन मिश्र, अजय यादव, गिरिजेश कुशवाहा और बृजलाल यादव उपस्थित रहे।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!