शिक्षक और बच्चों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी
Biometric Attendance in Madhyamik School
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों को हाईटेक और ऑनलाइन करने के साथ ही शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए शासन ने आदेश दिए हैं।
डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर मशीनें खरीदने के आदेश दिए हैं। एक जुलाई से सभी स्कूलों में बच्चे आ जाएंगे, तो इससे पहले स्कूलों को सभी तैयारी पूरी करनी होंगी। शासन द्वारा बाायेमेट्रिक से उपस्थित की समीक्षा की जाएगी। शिक्षकों व कर्मचारियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होगा और एप को शिक्षकों के वेतन से जोड़ा जाएगा।
Biometric Attendance in Madhyamik School |
शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के लिए डीआईओएस स्तर पर पोर्टल बनेगा। शासन ने जल्द स्कूलों में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया कि व्यवस्था लागू होने के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होगा। इतना ही नहीं एप को शिक्षकों के वेतन से भी जोड़ा जाएगा। छात्र-छात्राओं की हाजिरी भी बायोमेट्रिक होगी।
Read more news like this on
livehindustan.com