जिले के अंदर तबादले के लिए 63646 पद उपलब्ध, आज से शिक्षक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Teachers Transfer In district
परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर सामान्य तबादलों के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसके लिए रिक्तियां जारी कर दीं। इसके तहत प्रदेश के 67048 स्कूलों में 63646 पद उपलब्ध हैं।
प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के अंदर सामान्य तबादले की भी प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत मंगलवार देर शाम विद्यालयों की रिक्तियां जारी की गई हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेश के 67048 में 63646 पद उपलब्ध हैं।
Teachers Transfer In district |
इनके सापेक्ष तबादले के लिए शिक्षक बुधवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए दो दिन निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत अन्य औपचारिकता पूरी कर शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में सामान्य व परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी की गई है। इससे शिक्षक-छात्र अनुपात काफी बेहतर करने में सहयोग मिलेगा।
मिशन कर्मयोगी के लिए नोडल नामित
केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी को गति देने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि निदेशालय स्तर पर राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, निदेशक बेसिक व माध्यमिक, एससीईआरटी, सीमेट व अपर शिक्षा निदेशक को नामित किया गया है। इसी तरह बेसिक व माध्यमिक सचिव, एससीईआरटी के कार्यालाध्यक्ष, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व सहायक शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, डीआईओएस व बीएसए को नोडल नामित किया गया है।